Engineering Drawing First Year - Learn Topic Wise Online
Engineering Drawing First Year Exam में 3 से 4 प्रश्न पूछे जाते है, अधिकतर प्रश्न निचे दिय गए टॉपिक्स में से ही होते है।
- Hand tools and measuring tools free hand Drawing | हस्त टूल और मापक टूल फ्री हैंड ड्राइंग
- Geometric compositions | ज्यामितीय रचनाएँ
- Lettering and numbering | अक्षरांकन एवं नंबर अंकन
- Dimensioning | विमांकन
- Orthographic projection from isometric projection | आइसोमेट्रिक प्रोजेक्शन से ऑर्थोग्राफिक प्रोजेक्शन
Topic-1. Hand tools and measuring tools free hand drawing
टूल्स की फ्री हैंड स्केचिंग में मुक्त हाथ से बिना निश्चित नाप के पेन्सिल द्वारा टूल की आकृति बनानी होती है। यहां पर Ncvt की पिछली परीक्षाओ में पूछे जा चुके टूल्स अभ्यास के उपलब्ध करवाय जा रहे है जिनको अभ्यर्थी अपनी ड्राइंग शीट में बनाने का अभ्यास करे।
Q1. Draw Files with free hand sketching
(a) Curved cut file (b) Rasp cut file
(c) Single cut file (d) Double cut file
Ans1.
Q2. Draw free hand drawing - (a) Center punch (b) Scriber
Ans2. (a) Center punch
Ans2 (b) Scriber
Q3. Draw free hand drawing -
(a) Ball pein hammer (b) Open end spanner
(a) Ball pein hammer (b) Open end spanner
Ans3. (a) Ball pein hammer
Ans3. (b) Open end spanner
Q4. Draw free hand drawing of (a) Try square (b) Standard wire gauge
Ans4. (a) Try square
Ans4. (b) Standard wire gauge
Ans.5(a) Micrometer
Ans.5(b) Cutting plier
Ans.5(c)
Ans.6(a) Vernier caliper
Ans.6(b) Screw driver
Ans.6(c) Hexagonal nut
Q7. Draw free hand drawing of (a) Snap Had Rivet (b) Pan Had Rivet (c) Rawl Plug Tool
Ans.7(a) Snap Had Rivet
Ans.7(b) Pan Had Rivet
Ans.7(c) Rawl Plug Tool
Q8. Draw free hand drawing of (a) Outside caliper (b) Inside caliper (c) Hexagonal bolt
Ans.8(a) Outside caliper
Ans.8(b) Inside caliper
Ans.8(c) Hexagonal bolt
Topic-2. Geometric Compositions Drawing
ज्यामितीय रचनाओं की ड्राइंग प्रश्न में दी गई माप एवं बनाने की विधि के अनुसार बनाई जाती है, एक ही प्रकार की रचना को बनाने की विधि अलग-अलग हो सकती है। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखे की प्रश्न में जिस विधि से बनाने के लिए कहा गया हो उसी के द्वारा बनाय। प्रश्न में यदि किसी भी विधि का उल्लेख नहीं हो और केवल ऑब्जेक्ट का नाम दिया गया है तब किसी भी विधि से ड्राइंग बनाई जा सकती है। अभ्यास के लिए Geometric Drawing से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न यहां पर उपलब्ध करवाय जा रहे है।
Q1. Draw an Ellipse by four center method Major axis 80mm, minor axis 40mm.
Ans.
Q2. Draw an Ellipse with Major axis 60mm, minor axis 30mm.
Ans.
Q3. Draw a Pentagon with inscribed polygon diameter is 60 mm
Ans.
Q4. Draw a Pentagon with circumscribed polygon diameter is 50 mm
Ans.
Q5. Draw a Hexagon with arc method diameter is 64 mm
Ans.
Q6. Draw a Semi-circular method heptagon radius is 20 mm
Ans.
Q7. Redraw the given drawing according to dimension (all dimension are in mm)
Ans.
Q8. Redraw the given block according to dimension (all dimension are in mm)
Ans.
Q9. Draw a Hexagonal Pyramid with 40mm width and 80mm height
Ans.
Q10. Draw a Hexagonal prism with 20mm width and 30mm height
Ans.
Q11. Draw a cone with 40mm diameter and 70mm height
Ans.
Q12. Draw a Cylinder with 20mm diameter and 40mm height
Ans.
Topic-3. Lettering and numbering Drawing
अक्षरांकन में A से Z तक के अक्षर तथा नंबरिंग में 0 से 9 तक के नंबर बनाने होते है। अक्षरांकन और नंबरिंग ड्राइंग को समझने के लिए हमें स्ट्रोक(Stroke), स्टाइल (style) तथा अनुपात (ratio) के बारे पता होना चाहिए।स्ट्रोक (Stroke) :- यह टर्म अक्षर की मोटाई को प्रदर्शित करती है, अक्षर सिंगल स्ट्रोक (signal stroke) या डबल स्ट्रोक (double stroke) में लिखे जाते है।
स्टाइल (style) :- यह अक्षरों को लिखने का तरीका होता है ड्राइंग में अक्षरों को लिखने के लिए दो स्टाइल उपयोग होती है - (1) वर्टीकल स्टाइल (vertical style) इसमें अक्षर 90 डिग्री पर खड़े लिखे होते है (2) इंक्लाइंड स्टाइल (inclined style) इसमें अक्षर 75 या 60 डिग्री पर तिरछे लिखे होते है
अनुपात (ratio) :- यह अक्षर की ऊंचाई तथा चौड़ाई के बीच का अनुपात होता है। जैसे - 7:5 यहां पर ऊंचाई 7mm और चौड़ाई 5mm है।
Q1 Draw A to Z signal stroke latter and 0 to 9 signal stroke number with inclined style in radio 7:6
Ans.
Q2 Draw A to Z double stroke latter with vertical style in height radio 7:5
Ans.
Topic-4. Dimensioning (aligned, unidirectional)
विमांकन (Dimensioning) में किसी ऑब्जेक्ट की माप को एलाइन्ड (aligned) अथवा यूनिडायरेक्शन (uni-direction) में प्रदर्शित करना होता है। विमांकन एक प्रकार से ऑब्जेक्ट की माप को सही से दर्शाने का तरीका है। विमांकन से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न अभ्यास के लिए यहां पर उपलब्ध करवाय जा रहे है।
Ans.
Q.2 Draw the given profiled sheet metal and place the dimensions in the Aligned system.
Ans.
Q.3 Draw the given profiled sheet metal and place the dimensions in the unidirectional system.
Ans.
Q.4 Draw the given circle plate and place the dimensions.
Ans.
Topic-5. Orthographic projection from isometric projection
आइसोमेट्रिक प्रोजेक्शन में तीनो व्यू (Front View, Side view, Plan view) तीन डायमेंशन (3D) में एक साथ जुड़े होते है। ऑर्थोग्राफिक प्रोजेक्शन में तीनो व्यू (Front View, Side view, Plan view) को 3rd एंगल अथवा 1st एंगल प्रोजेक्शन में बनाना होता है तो आइए सबसे पहले इनको समझते है।3rd angle Orthographic projection :- इस एंगल ऑफ़ प्रोजेक्शन में वस्तु का प्रतिबिम्ब सीधा बनता है तीनो व्यू (Front View, Side view, Plan view) को निचे दिए अनुसार बनाते है।
1st angle Orthographic projection :- इस एंगल ऑफ़ प्रोजेक्शन में वस्तु का प्रतिबिम्ब उल्टा बनता है तीनो व्यू (Front View, Side view, Plan view) को निचे दिए अनुसार बनाते है।
आईटीआई की परीक्षाओ में इस टॉपिक से सर्वाधिक अंको का एक प्रश्न हमेशा पूछा जाता है अभ्यर्थियों के लिए यहां पर पिछली NCVT परीक्षाओ में पूछे जा चुके प्रश्न अभ्यास हेतु उपलब्ध करवाय जा रहे है।
Q.1 Draw the symbol for 1st angle projection and 3rd angle projection as per bigger diameter is 40 mm
Ans.1
Q.2 Draw Front view, Side View and Plan View in 3rd angle projection of the object
Ans.2
Q.3 Draw Orthographic views in first angle projection
Q3 Draw three views of the given block in 3rd angle projection
Q4 Draw three views of the given block in 3rd angle projection
Q4 Draw three views of the given block in 3rd angle projection