DGT Apprentice Mela 2022
कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्रालय एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार की सयुंक्त पहल से प्रशिक्षण महानिदेशालय के तत्वाधान में अपरेंटिस मेला 2022 का आयोजन अप्रेल माह में किया जा रहा है। नया भारत, नए अवसर, नई समृद्धि के उद्देश्य से राष्ट्रिय अप्रेन्टिस मेला 2022 का राष्ट्रवापी आयोजन DGT के सहयोग से किया जा रहा है, जिसमे 12 वी पास, PMKY स्किल सर्टिफिकेट प्राप्त अभ्यर्थी, आईटीआई डिप्लोमा धारक एवं ग्रेजुएट अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे।
इस बार सम्पूर्ण भारत में 700 से अधिक स्थानों पर इस मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे 30 से अधिक सेक्टर, 500 से अधिक ट्रेड्स, 4000 से अधिक कंपनिया आयोजन का हिस्सा बन रही है। अप्रेन्टिस में अभ्यर्थियों को सीखने के साथ ही कमाने का अवसर प्राप्त होता है इस कारण इसमें रोजगार एवं स्किल विकास दोनों का लाभ मिलता है। मेले में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
DGT Apprentice Mela 2022 Student Registration
ITI Apprentice registration 21 अप्रेल 2022 को आयोजित होने वाले प्रशिक्षण महानिदेशालय अपरेंटिस मेले में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई निचे से करे।
फॉर्म में सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट करे, इसके बाद आपके ईमेल पर भेजे गय OTP को दर्ज करे। OTP आपके ईमेल में spam फोल्डर में DGT Service Desk से प्राप्त होगा, OTP सफ़लतापूर्वक सबमिट करने पर आपका रजिस्ट्रेशन हो जायगा। इसके बाद मेले के बारे में सभी सूचनाय आपके रजिस्टर ईमेल तथा फ़ोन नंबर पर मिलती रहेगी। किसी भी समस्या के लिए निचे से अपने राज्य तथा जिले अनुसार मेला आयोजकों से संपर्क करे।
All STATE APPRENTICE MELA LOCATION
अपने राज्य के अनुसार मेले के बारे में जानकारी के लिए नीचे से अपने राज्य का चुनाव करे, इसके बाद अपने जिले के अनुसार अपरेंटिस मेले के बारे में सभी जानकारी प्रदर्शित होगी।