ITI Trainee Profile Verification: डेट हुई 5 जुलाई, ऐसे करे प्रोफाइल सत्यापन

ITI Trainee Profile Verification Before Hall Ticket Generation
ITI Trainee Profile Verification Before Hall Ticket Generation

सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (राजकीय एंव प्राईवेट) में अगस्त 2022 में 2021-23 की दो वर्षीय ट्रेड के प्रथम वर्ष तथा 2021-22 के एक वर्षीय ट्रेड तथा 6 माह ट्रेड के नियमित प्रशिक्षणार्थियों की परीक्षायें DGT द्वारा आयोजित की जायेगी, इस हेतु सभी नियमित प्रशिक्षणार्थियों, जिनका प्रवेश अगस्त 2021 में हुआ था, उनके हॉल टिकट प्रथम बार NCVT MIS पोर्टल पर Generate होंगे।

उक्त सभी प्रशिक्षणार्थियों के प्रोफाइल से सम्बंधित डाटा आईटीआई द्वारा सत्यापित करने की व्यवस्था NCVT MIS पोर्टल पर की गयी हैं। ताकि भविष्य में जब भी प्रशिक्षणार्थी का हॉल टिकट, अंकतालिका और प्रमाण पत्र NCVT MIS पोर्टल पर Generate हो तो उसमें प्रशिक्षणार्थी के प्रोफाइल से सम्बंधित डाटा जैसे नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, फोटोग्राफ इत्यादि में किसी भी प्रकार की विसंगति ना हों। 

इसके लिए DGT ने NCVT MIS पोर्टल पर पहले अंतिम तारीख 30.06.2022  को बढ़ाकर 05.07.2022 कर दिया है। 

अतः सभी प्रशिक्षणार्थी संस्थान स्तर पर या स्वयं निचे दी गई प्रकिया के माध्यम से Profile Data Varify आवश्यक रूप से करे। प्रक्षिणार्थी की अंकतालिका और प्रमाण पत्र एक बार DGT द्वारा NCVT MIS पोर्टल पर Generate होने के पश्चात प्रक्षिणार्थी के Profile में DGT द्वारा Change करने का अवसर नहीं दिया जायेगा।

1. Profile Data Varify  करने के लिए निचे दिय लिंक पर जाय।

https://ncvtmis.gov.in/Pages/Trainee/TraineeGrievanceAuthenticatec_BeforeHT.aspx


2. Trainee Name और Registration No. दर्ज करें।


3. जारी रखने के लिए मौजूदा ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर प्रदर्शित किया जाएगा


4. जारी रखने के लिए ईमेल आईडी/मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें


5. प्रशिक्षु अपनी ईमेल आईडी/मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। यदि दोनों मौजूदा ईमेल आईडी और मोबाइल गलत हैं/पहुंच योग्य नहीं हैं


6. प्रशिक्षु प्रोफाइल मौजूदा डेटा w.r.t के साथ प्रदर्शित किया जाएगा। उसकी प्रोफ़ाइल के आठ क्षेत्र प्रदर्शित होंगे 


7. प्रशिक्षु को इसकी शुद्धता के लिए प्रत्येक Correct क्षेत्र का चयन करना होगा यदि आवश्यक हो तो गलत फ़ील्ड (Incorrect) का चयन करे।


8. आवश्यक सुधार के मामले में, सही मान टाइप करें, दस्तावेज़ का चयन करें।


9. चरण -8 में चयन के अनुसार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें


10. प्रोफाइल/सुधार Submit करें।



Post a Comment