Module:4 Mass, Weight and Density

    Workshop Calculation & Science (1st Year) Nimi Question


Module:4 Mass, Weight and Density द्रव्यमान, वजन और घनत्व


Q1. What is termed as the quantity of matter contained in a body? | किसी पिंड में निहित पदार्थ की मात्रा को क्या कहा जाता है?

(A) Density | घनत्व 

(B) Volume | आयतन 

(C) Mass | द्रव्यमान

(D) Specific gravity | विशिष्ट गुरत्व

answer:C,

  

Q2. What is the force with which a body is attracted by the earth towards its centre? | वह कौन सा बल है जिसके कारण कोई भी वास्तु पदार्थ के केंद्र की ओर आकर्षित होती है?

(A) Mass | द्रव्यमान

(B) Weight | भार 

(C) Volume | आयतन

(D) Density | घनत्व

answer:B,

  

Q3. What is called mass per unit volume of a substances? | किसी पदार्थ के द्रव्यमान प्रति इकाई आयतन को क्या कहते हैं?

(A) Mass | द्रव्यमान

(B) Weight | भार

(C) Density | घनत्व

(D) Volume | आयतन

answer:C,

 

Q4. What is called the ratio between the density of a substance's density of water at 4°C? | पदार्थ के घनत्व तथा 4 °C पर पानी के घनत्व का अनुपात क्या कहलाता है?

(A) Density | घनत्व

(B) Specific gravity |  विशिष्ट गुरत्व

(C) Mass | द्रव्यमान

(D) Weight | भार

answer:B,

      

Q5. What is the density of aluminum? | एलुमिनियम का घनत्व  कितना होता है?

(A) 2.7 g/cm³

(B) 3.7 g/cm³

(C) 4.7 g/cm³

(D) 5.7 g/cm³

answer:A,

 

Q6. What is the mass if the density of a body is 7.6 g/cm³ and its volume is 25 cm³? | यदि किसी पिंड का घनत्व 7.6 ग्राम / सेमी³ है और इसका आयतन 25 सेमी³ है तो इसका द्रव्यमान कितना होगा?

(A) 190 grams

(B) 200 grams 

(C) 210 grams

(D) 220 grams 

answer:A,

Q7. What is the specific gravity of the solid, if density of the solid is 19.5 g/cm³? | यदि ठोस का घनत्व 19.5 ग्राम / सेमी³ है तो ठोस का विशिष्ट गुरुत्व कितना होगा?

(A) 18.0

(B) 18.5

(C) 19.0

(D) 19.5

answer:D,


Q8. What is the density (r) in g/cm³ of an iron cube, if it weighs (W) 4.8 kg and volume (V) is 640 cm3? | एक लोहे के घन का घनत्व(r) g / cm³ मे कितना होगा,यदि इसका भार(W) 4.8 कलोग्राम और आयतन(V) 640 cm³ है?   

(A) 6.6 g/cm³ 

(B) 6.9 g/cm³  

(C) 7.2 g/cm³  

(D) 7.5 g/cm³

answer:D,


Q9. What is the volume (V) of mercury in cm³, if mass (m) of mercury is 1 kg and density (r) is 13.6 g/cm³? | यदि पारा का द्रव्यमान (m) 1 किग्रा है और घनत्व (r) 13.6 g / cm³ है तो पारे का आयतन (V) सेमी ³ मे कितना होगा?

(A) 73.53 cm³

(B) 73.43 cm³ 

(C) 73.33 cm³ 

(D) 73.23 cm³

answer:A,


Q10. What is the mass in grams, if a force of 15 tyres acting on a mass m produces an acceleration of 2.5 cm/sec²? | यदि किसी वस्तु पर 15 सेमी का बल लगाने से वास्तु 2.5 सेमी / सेकेण्ड² के त्वरण से गति करती है तो वस्तु का द्रव्यमान क्या होगा?

(A) 9 grams

(B) 8 grams

(C) 7 grams

(D) 6 grams

answer:D,


Q11. What is the specific gravity of the metal, if the piece of metal weighs 150 grams in air and 125 grams in water? | धातु का गुरुत्व केंद्र क्या होगा, यदि धातु का भार हवा में 150 ग्राम और पानी में 125 ग्राम है?

(A) 6

(B) 10

(C) 15

(D) 25

answer:A,


Q12. What is the volume of mercury in cm³, if the mass (m) of mercury is 136 grams (g) and density (r) of mercury is 13.6 g/cm³? | यदि पारा का द्रव्यमान (m) 136 ग्राम है और पारा का घनत्व (r) 13.6 g / cm³ है तो पारे का आयतन सेमी³ मे क्या होगा?

(A) 136 cm³ 

(B) 13.6 cm³ 

(C) 10.6 cm³ 

(D) 10.0 cm³

answer:D,


Q13. What is the block weighs (W) in kg, if volume (V) is 320 cm³ and density 8.9 g/cm³? | दिय गए ब्लॉक का भार कलोग्राम मे क्या होगा ,यदि इसका आयतन (V) 320 सेमी³ और घनत्व 8.9 ग्राम / सेमी³ है?

(A) 2.948 kg 

(B) 2.848 kg 

(C) 2.648 kg

(D) 2.448 kg

answer:B,

           

 

Q14. What is the specific gravity of the metal, if the weighs 6.5 kgf in air and 3.5 kgf in water? | यदि धातु का भार 6.5 कलोग्राम हवा में तथा 3.5 कलोग्राम पानी मे है तो धातु का विशिष्ट गुरुत्व क्या होगा?

(A) 6.166

(B) 3.166

(C) 2.166

(D) 1.166

answer:C,


Q15. What is the weight force of a car has a mass of 800 kg? (Take g = 9.81m/sec) | एक कार का भार बल 800 किग्रा का द्रव्यमान होता है? ( g= 9.81 मी। / सेकेण्ड )

(A) 7848 Newton

(B) 7748 Newton

(C) 7847 Newton

(D) 7487 Newton

answer:A,



Time:
Score:

www.ncvtonline.com

Test Result

Total Questions:

Answered:

Right Answer:

Wrong Answer:

Score Percentage: